इस स्थान पर है दुनिया का सबसे डिफरेंट म्यूजियम
यदि आप भी घूमने के बहुत ही ज्यादा है शौक़ीन, और आपको भी है कुछ हटके देखने का शौक, तो आप भी चाहेंगे कुछ अच्छा देखना. जिसके लिए आप तरह तरह के स्थानों के बारें में जानकारी निकालना शुरू कर देते है. लेकिन फिर भी इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते है कि आखिर किस स्थान पर जाना बेहतर है. अगर आप हमेशा कुछ डिफरेंट चीजे को देखने के लिए उत्सुक रहते है तो आप सिंगापुर जरूर जाएं, क्योंकि यहाँ आपको बहुत सी डिफरेंट चीजे नजर आएंगे जो अपने आप में अनोखे है.
हम बता दें कि डिफरेंट मॉडर्न से बनी बिल्डिंग के लिहाज से सिंगापुर कई देशो से बहुत आगे है. यहां की इमारतें देख कर आप आश्चर्य हो जायेगे. जैसे की यहां का आर्ट साइंस म्यूजियम इन्ही में से एक है जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे.
आर्ट साइंस म्यूजियम बहुत ही सुन्दर म्यूजियम है, जो सिंगापुर में डिफरेंट मॉडर्न की बनी एक बिल्डिंग है, जो अपने आप में अनोखा है. इस म्यूजियम को दूर से देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि यह हवा में तैर रही हो. आर्ट साइंस म्यूजियम मरीना बे सैंड कॉम्प्लेक्स का एक भाग है. हर कोई इस बिल्डिंग को देख कर अपनी धारणा देता है जैसे कि कई लोग इसे बनाना का बंच और कई कमल का फूल कहता है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601