Sports

IPL 2022 में RCB के लिए विराट कोहली को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी,शास्त्री ने दिया ये सुझाव

आइपीएल 2022 में फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी एक बार फिर से मैदान पर खिताबी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बार आरसीबी टीम के काफी खिलाड़ी बदल चुके हैं और टीम नए सिरे से शुरुआत करेगी। विराट कोहली अब टीम के कप्तान नहीं हैं और जाहिर है वो अब बिना किसी दवाब के बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। आरसीबी के लिए विराट कोहली काफी अहम होंगे क्योंकि वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली अगर टीम के लिए रन बनाते हैं तो ये टीम के हक में होगा, लेकिन इसके लिए उनका बल्लेबाजी क्रम भी काफी अहम होगा।

कोहली ने 2021 में टीम के लिए ओपनिंग की थी और 15 पारियों में 28.9 की औसत और 119.5 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। अब इस सीजन में विराट कोहली को आरसीबी के लिए ओपनिंग करनी चाहिए या किसी अन्य क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया। शास्त्री के मुताबिक विराट कोहली को आरसीबी के लिए ओपनिंग ही करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ये इस टीम के बैलेंस पर भी निर्भर करेगा। 

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि यह टीम के संतुलन पर निर्भर करता है। मुझे नहीं पता कि उनका मध्य क्रम क्या है, लेकिन अगर उनके पास बहुत मजबूत मध्य क्रम है, तो विराट की ओपनिंग में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट की बल्लेबाजी हर साल चर्चा का केंद्र बन जाता है। हर साल सीजन खत्म होने तक कोहली का ओपनिंग सही विकल्प बन जाता है। मुझे लगता है कि कोहली उन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं जहां उन्हें अधिक समय दिया जाता है और पहले छह ओवर में वो ज्यादा स्ट्रोक लगा सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button
Event Services