National

यूके से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर तमिलनाडु पहुंचा भारतीय वायु सेना का विमान

देश में कोरोना के चलते पैदा हुए ऑक्सीजन संकट में भारतीय वायु सेना भी लगातार कार्य कर रही है। आज सुबह तमिलनाडु में वायु सेना का एक विमान यूके से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचा।  एक सिलेंडर की कैपिसिटी 46.6 लीटर्स है। बता दें कि संकट के इस समय में अन्य देश से भी भारत के साथ खड़े हैं। लगातार दूसरे देश भारत को मेडिकल उपकरण भेज रहे हैं। इससे पहले भी अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस सहित कई देशों ने ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जरूरी मेडिकल उपकरण भेजे हैं।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को वायसेना का एक मालवाहक विमान जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से चार  खाली क्रायोजोनिक ऑक्सजीन कंटेनर लेकर आया था। विमान ने खाली क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर फ्रैंकफर्ट के हान हवाईअड्डे से तीन मई को हिंडन पर उतरने के लिए उड़ान भरी थी।

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। देश के कई राज्यों के अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सजीन संकट जैसी विकराल स्थितियां पैदा हो गई है। लगातार कोरोना मरीज की ऑक्सीजन की कमी से जान भी जा रही है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से भारतीय नौसेना को विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान में लगाया गया है। 

Related Articles

Back to top button
Event Services