Uncategorized

कम्यूनिटी सेंटर और ई-लाइब्रेरी जैसी शहरों वाली सुविधाएं अब गांवों में दे रही है सरकार – डिप्टी सीएम

कम्यूनिटी सेंटर और ई-लाइब्रेरी जैसी शहरों वाली सुविधाएं अब गांवों में दे रही है सरकार - डिप्टी सीएम

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों का विकास सिर्फ नाली और गलियों के कार्यों तक ही सीमित था लेकिन अब गठबंधन सरकार में कम्युनिटी सेंटर से लेकर आधुनिक लाइब्रेरी आदि स्थापित किए जा रहे है। वे वीरवार को हिसार जिले के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई गांवों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर और व्यायामशाला आदि बनाने की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में लाइब्रेरी की स्थापना होने से गांव के युवाओं को सरकारी नौकरियों से लेकर यूपीएससी की तैयारी करने के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के लिए शुद्ध पेयजल की किसी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के किसानों और गरीबों को ताकतवर बनाने के लिए गठबंधन सरकार नीतियां और योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की फसलों का एमएसपी पर एक-एक दाना खरीदने का काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा फसलों को खरीदने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि किसान को फसल बेचने के लिए मंडी में रात नहीं गुजारनी पड़ती और फसलों का भुगतान भी ऑनलाइन प्रणाली से दो दिन के अंदर सीधा खातों में करने का काम किया है।

गांव फरीदपुर के ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नए रजबाहे निर्माण के लिए आभार जताया। डिप्टी सीएम ने गांव में अगले सीजन से फसल परचेज सेंटर और कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा की। इसके अलावा गांव में बैंक शाखा खोलने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सर्वे करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब के हित में काम किया है और उनके जीवन को सरल बनाया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनके कल्याण के लिए काम जारी रखेंगे और बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्वक काम करवाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने ढाणियों में पीने के पानी की पाइप लाइन को समुचित तरीके से बिछाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। ग्रामीणों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने उकलाना के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का शिलान्यास किया। इस रेस्ट हाउस के निर्माण पर 11 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च होंगे। इस मौके पर श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक, वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, विधायक जोगीराम सिहाग, जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, जेजेपी जिला अध्यक्ष अमित बूरा, हरियाणा योग आयोग से नरेश पुनिया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services