Uttar Pradesh

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला सीधा हमला,बोले- अपराधियों को पालती नहीं, पलायन कराती है योगी सरकार

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की शहर में मौजूदगी के दौरान शुक्रवार को माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस और पीएसी ने नाकाम कर दिया। इस घटना पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंसा के लिए भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को दोषी ठहराते हुए गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस और इंटेलिजेंस पर भी सवाल उठाए हैं। इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है।  

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है। अखिलेश ने हिंसा के लिए भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को दोषी ठहराते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। अखिलेश ने कानपुर में हुई अशांति के लिए पुलिस और इंटेलिजेंस पर भी सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के जिले में रहते हुए हिंसा होने को खुफिया तंत्र की विफलता बताया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ‘महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार किया जाए। अखिलेश ने कहा कि हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार वार किया। उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश जी कार्रवाई भी होगी, बुलडोजर भी चलेगा, कानपुर के पत्थरबाजों और घटना को सुनियोजित करने वालों पर। आप भूल गए शायद यह योगी जी की सरकार है। यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन करवाया जाता है।

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर सुलग रहे आक्रोश को लेकर कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जबरन दुकानें व बाजार बंद करा रहे लोगों का दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो उन्होंने तोड़फोड़, बमबाजी, फायरिंग व पथराव कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा वाहन तोड़ डाले। दारोगा कैलाश दुबे समेत सात लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस फोर्स ने लाठी पटककर उपद्रवियों को खदेड़ा। करीब चार घंटे तक पुलिस और उपद्रवियों के बीच गुरिल्ला युद्ध जैसे हालात रहे। गलियों व छतों से पथराव होता रहा। अब तक 20 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

सीएम बोले- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई, कुर्क करें संपत्ति : प्रधानमंत्री के रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर डीजीपी डीएस चौहान और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से बवाल की जानकारी ली। तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व संपत्तियां कुर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से फोन पर बातचीत करने के बाद कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Event Services