Education

एस0 आर0 ग्रुप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया अभियंता दिवस

बक्शी का तालाब स्थिति एस0 आर 0 ग्रुप में आज सभी विभागों में अभियंता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रो0 नीतेश पुरोहित (आई0 आई0 आई0 टी0 प्रयागराज) इलेक्ट्रॉनिक्स एवम इलेक्ट्रिकल विभाग मे, डॉ अचल सिंह वैज्ञानिक ( राष्ट्रीय मत्य अनुसंधान संस्थान) डॉ ज्योतिका रजावत( सी0डी0 आर0 आई0, लखनऊ) बायोटेक विभाग में, डॉ अनिरुद्ध गौतम ( एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ( आर0 डी0 एस0 ओ0) मैकेनिकल विभाग में, डॉ ऐ0 के0 अग्रवाल( रिटायर प्रोफेसर के0 एन0 आई0 टी0 सुल्तानपुर) कंप्यूटर एवम इन्फॉर्मेशन विभाग में, डॉ अमृता अग्रवाल ( मॅनेजर एरिक्सन, लखनऊ) डॉ सुबोध( मॅनेजर एरिक्सन, लखनऊ) एम0 बी0ए0 विभाग में, डॉ राजीब बनर्जी(ऐनटेग्रल यूनिवर्सिटी) सिविल विभाग में बतौर मुख्यअतिथि आमन्त्रित थे।

सभी छात्रों ने अपने अपने विभागाध्यक्ष को एवन एक्सपर्ट के सम्मुख अपने प्रोजेक्ट्स के कार्यरत मॉडल का प्रस्तुतिकरण किया । जिनके आधार पर उनका मूल्यांकन किया जा रहा है।

प्रो0 नीतेश पुरोहित (आई0 आई0 आई0 टी0 प्रयागराज) ने दस इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रोजेक्ट्स को 15- 15 हज़ार रुपए उपकरण विकसित करने हेतु सरकारी अनुदान दिलवाने के लिए संस्तुति की है।

संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी छात्रों के लगभग 800 में से 200 विशिष्ट प्रोजेक्ट्स को धैर्य पूर्वक सुना एवम उन्होंने ओर ध्यान पूर्वक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जिसमे चन्द्रयान लूनर मॉडल, रोबोटिक आर्म, स्मार्ट सिटी, स्वतः डीग्रेड होने वाला पॉलीमर,कृषि के नवीन उपकरण, आधुनिक वाहन के कई कार्यरत मॉडल प्रस्तुत किया। तथा आये हुए सभी अतिथियों को स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
Event Services