PoliticalUncategorized
Rahul Gandhi to the people at Kushinagar

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने श्री आर पी एन सिंह जी के समर्थन में विशाल जनसभा केा किसान इंटर कालेज मथौली बाजार कुशीनगर में सम्बोधित करते हुए कहा कि 5 महीना पहले मैं ने अपने पार्टी के आर्थिक विचार समूह को बुलाया और ये पूछा हम अपने समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े गरीब जनता को बिना अर्थव्यवस्था को कमजोर किये कितने रुपया दे सकते हैं। उन्होंने विचारोपरांत यह बताया कि पांच करोड़ गरीब परिवारों 72000 रुपया दे सकते है।इस से हमारे देश की 25 करोड़ जनसंख्या जो भारत की आबादी का 20 प्रतिशत है।एक मुश्त गरीबी से मुक्त हो जाएगी। और यही कांग्रेस का न्याय है।