Uttar Pradesh

UP Government to organize Speech, debate, essay and painting competition

प्रदेश सरकार महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के समापन समारोह के अवसर पर भाषण, वाद-विवाद, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करायेगी

उ0प्र0 सरकार ने महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के समापन समारोह के अवसर पर स्कूल बच्चांे द्वारा जिला स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया है।
भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत ‘अखण्ड भारत के लिए धारा-370 की समाप्ति एक आवश्यक कदम‘, ‘महिला सशक्तीकरण के लिए तीन तलाक की सामप्ति एक आवश्यक निर्णय‘, वाद-विवाद प्रतियोगिता के अन्तर्गत इस सदन की राय में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान अहिंसा से किया जा सकता हैं, ‘इस सदन की राय मंे भारत की समस्याओं का मूल जनसंख्या विस्फोट है‘, निबन्ध प्रतियोगिता के अन्तर्गत ‘‘हमारा पक्का संदेश प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश‘‘, महात्मा गांधी जी के दर्शन एवं विचारों की प्रासांगिता‘‘ तथा चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता से समृद्धि‘‘ अंहिसा‘‘ तथा प्रदूषण जल, थल, नभ, विषय पर आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये है।
शासन द्वारा इसके सम्बंध के अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, समस्त मण्डलायुक्त एवं समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं सम्बंधित जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के सभी जिलों के सभी विद्यालयों द्वारा आगामी 25 एवं 26 सितम्बर, 2019 तक प्रतियोगिता का आयोजन करा लिया जायें।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का वितरण संस्कृति विभाग के ईमेल आई.डी. 150उंींजउंहंदकीप/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित करें। जिला स्तर पर चयनित सभी विद्यार्थियों को 01 अक्टूबर, 2019 को मण्डल स्तर मण्डलायुक्त द्वारा निर्धारित राजकीय इण्टर कालेज में प्रतियोगिता करायी जायें जिसका परिणाम 01 अक्टूबर अथवा 02 अक्टूबर, 2019 की प्रातः तक ईमेल आईडी 150उंींजउंहंदकीप/हउंपसण्बवउ पर अवश्य प्रेषित कर दिया जायें।

Related Articles

Back to top button
Event Services